Up Board Result 2020: जानिए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result) अगले महीने जारी कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट ( UP Board Result 2020 ) जून के अंत तक जारी कर दिया जाएगा, इसकी जानकारी उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में दी। उन्होंने कहा 5 मई से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया ग्रीन जोन के 20 जिलों में शुरू कर दी गई थी। ऑरेंज जोन के 36 जिलों में भी 12 जून से मूल्यांकन का काम शुरू होगा। वहीं, रेड जोन में मूल्यांकन कार्य आखिरी में किया जाएगा और इसके बाद जून के अंत में परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होगा। शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान शैक्षिक गतिविधियों को चलाना बहुत मुश्किल है। हमने अप्रैल से ही उच्च अध्ययन के स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली शुरू की है। व्हाट्सएप के माध्यम से वचुर्अल क्लास चल रही हैं। इससे सत्र को नियमित करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इस प्रक्रिया से ऑनलाइन टीचिंग का नया कांसेप्ट डेवल...