प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे कुटीर उद्योगों के लिए मुद्रा बैंक योजना (Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana)विवोचन किया |मुद्रा योजना छोटे व्यापार को मदद देने के लिए शुरू की गई योजना हैं | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015 के बजट के तहत इस मुद्रा बैंक योजना में 20 हजार करोड़ रुपये के फंड एवम 3 हजार करोड़ रूपये क्रेडिट की घोषणा की हैं | अरुण जेटली ने स्पष्ट किया कि मुद्रा योजना एक सही तरीका हैं जरूरत मंदों के लिए वित्तीय मदद का “Funding the unfunded”| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana) से छोटे उद्यमियों को फायदा होगा | यह ‘माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं (MFI/एमएफआई) छोटे उद्योगों के लिए एक नियामक के रूप में कार्य करेगा| औपचारिक रूप से 8 अप्रैल, 2015 को शुभारंभ, मुड़्रा बैंक योजना ने इन छोटे व्यवसायों के लिए अपने दरवाजे खोले हैं। 20,000 करोड़,रु। की वित्तीय ताकत के साथ मुड़्रा बैंक का उद्देश्य 5.77 करोड़ लघु व्यवसायों के एक विशाल समूह की सेवा करना है जो वर्तमान में खुदरा, विनिर्माण, व्यापार आदि जैसे आर्थिक गतिविधियों के व्यापक स्पेक्ट्रम में व्यस्त ह...