सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन | PM Kisan Samman Nidhi Registration



Pm Kisan Samman Nidhi।किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन । पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम आवेदन प्रक्रिया | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Form | किसान सम्मान निधि स्कीम प्रधानमंत्री पंजीकरण


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के तहत भारत सरकार देश के छोटे तथा सीमांत किसानो का समर्थन करते हुए उन्हें बेहतर आजीविका के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्री श्री पीयूषगोयल जी के द्वारा अंतरिम बजट 2020 के दौरान की गयी थी |  किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के सभी छोटे तथा सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य ज़मीन है उन्हें केंद्र सरकार द्वारा सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर (रुपए 2000) किश्तों में प्रदान की जा रही है प्यारे दोस्तों आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 के ज़रिये किस तरह लाभ उठा सकते है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं|



PM Kisan Samman Nidhi Yojana - 2020

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल धनराशि 6000 रूपये डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर मोड के माध्यम से 2000 रूपये की तीन किश्तों में लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जा रही है| PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 के अंतर्गत  12 करोड़  छोटे तथा सीमांत किसानो को शामिल किया जायेगा | इस योजना के तहत लगने वाली कुल लागत 75 ,000 करोड़ रूपये है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के ज़रिये  2.25 करोड़ लाभार्थी किसानो  को 31 मार्च 2019 को सीधे बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पहली किश्त मिल भी चुकी है |


किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट- 2020

Pm kisan Samman Nidhi


PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Updates -


केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत नई अपडेट निकली है । इस PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए जिन लोगो ने आवेदन किया है उन किसानो को इस योजना के तहत किसान  क्रेडिट कार्ड(Those people who have applied to get benefits, those farmers will have to get a Kisan Credit Card made under this scheme.) बनवाना होगा । इसी Credit Card के ज़रिये देश के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत किसानो द्वारा  किये गए आवेदन को प्राप्त करने के बाद 14 दिन के अंदर बैंको को क्रेडिट कार्ड जारी करने का निर्देश दिया गया है । यह केसीसी अभियान 8 फरवरी 2020 से 15 दिन के लिए शुरू किया गया है ।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 का उद्देश्य-

भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत देश में 75 %लोग खेती करते है देश के सभी किसान आर्थिक रूप से खेती पर निर्भर रहते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने खेती करने वाले किसानो को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 2020 को आरंभ किया है |इस योजना के ज़रिये खेती करने वाले किसानो को बेहतर आजीविका प्रदान करना तथा किसानो को आत्म निर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना |


Key Points PM Kisan Samman Nidhi Yojana-



Scheme :-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना-


Introduced by:- Narendra Modi


Introduced date:- February 2019


Ministry:-  Farmer welfare


Start date of registration:-    Available Now


Last date of registration:-not yet declared


Status:-    Active


Cost of Scheme:-    Rs 75 ,000


No Of Beneficiary:-    12 Crore


Beneficiary:-    Small & Marginal Farmer


Benefits:-    Financial support of Rs 6000


Mode of application:-    Online/offline


Official website:-    http://pmkisan.gov.in/


मुख्य तथ्य किसान सम्मान निधि योजना 2020

इस योजना के अंतर्गत  होने वाला  सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी |

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in/ पर अपडेट कर दी गयी है

इस पोर्टल पर की नई सूची के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों के नाम जारी करने की घोषणा की है

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की सूची में शामिल होने वाले लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रूपये दिए जायेगे |



Pm kisan Samman Nidhi


PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )-


आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक किसी जमीन होनी चाहिए|

कृषि भूमि के कागज़ात होने चाहिए|

आधार कार्ड 

पहचान पत्र

आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी

बैंक खाता पासबुक

मोबाइल नंबर

पते का सबूत

खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )

पासपोर्ट साइज फोटो

नई घोषणा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना 2020


17 वा लोक सभा इलेक्शन जीतने के बाद दूसरी बार बने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी मोदी 2.0 रणनीति के तहत घोषणा की कि अब प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के सभी बड़े छोटे सीमांत किसानों को सम्मिलित किया जाएगा| मोदी सरकार द्वारा योजना के कवरेज को बढ़ाया गया है तथा अब देश के सभी किसान जिनके पास 1 हेक्टेयर 2 हेक्टेयर 3 हेक्टेयर 4 हेक्टेयर 5 हेक्टेयर इत्यादि कितनी भी खेती की जमीन है वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए तथा योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र माने जाएंग|


पीएम किसान योजना पांचवी किस्त नई अपडेट

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सकरार द्वारा देश के पात्र किसानो को पांचवी किश्त देने का फैसला किया है केंद्र सरकार द्वारा 10 अप्रैल 2020 तक केंद्र सरकार द्वारा कुल 7 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में ₹14000 की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाने की पुष्टि की गई है | इस योजना की यह क़िस्त वैसे तो अप्रैल के अंतिम दिनों में मिलनी शुरू होती पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है और तब से ही पात्र किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। लेकिन लॉकडाउन के समय में यह योजना अधिक प्रासंगिक हो गई है । लॉक डाउन के चलते केंद्र सरकार ने यह क़िस्त पहले ही किसानो को प्रदान करनी शुरू कर दी है ।


घोषणा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए प्रस्ताव-


Kisan Samman nidhi


अभी तक केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने के लिए विभिन्न राज्यों को निर्देश देकर उनसे यह कार्य कराया जा रहा है तथा सभी राज्य जिलेवार ग्राम पंचायत वार नगर पालिका नगर निगम वार किसानों की सूचियां तैयार करके केंद्र की सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करते आए हैं परंतु अब सरकार द्वारा जल्द ही योजना के अंदर ऑनलाइन आवेदन जन सेवा केंद्र के माध्यम से स्वीकृत करने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है जैसे ही योजना को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का कार्य पूर्ण हो जाएगा तो इसके लिए सरकार सीधे जन सेवा केंद्र के माध्यम से प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगी|


योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?-


यदि आप किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो अपने संबंधित तहसीलदार/ ग्राम प्रधान/ ग्राम पंचायत से संपर्क करें| लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत सम्मिलित कर इन्हीं उपरोक्त अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है क्योंकि सरकार द्वारा अभी तक योजना के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकृत नहीं किए जा रहे केवल संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार से संपर्क करके ही आप योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर सकते हैं| यदि भविष्य में केंद्र सरकार योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगी तो हम आपको योजना से जुड़ी सभी जानकारी अपने हिसार टिकल में उपलब्ध करा देंगे |

Pm kisan Samman Nidhi


 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 में आवेदन कैसे करे?-


देश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए तरीके को फॉलो करे और योजना का लाभ उठाये |


सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |

Pm kisan Samman Nidhi


इस होम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा |इस ऑप्शन पर क्लिक करे इस ऑप्शन में आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे |

Pm kisan


इनमे से आपको New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New Farmers Registration Form खुल जायेगा |

Pm kisan yojana


इस फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर, इमेज कोड भरना होगा तथा आगे पूछी गयी सभी जानकारी को आपको पूर्ण करना होगा |

सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके पश्चात आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

इस तरह आपका  आवेदन पूरा हो जायेगा |

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 Edit Adhaar Failure Record

देश जिन किसानो का आधार नंबर इस योजना के तहत आवेदन करने में  गलत हो गया है ।और वह सही करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

Pm kisan Samman Nidhi

सबसे पहले लाभार्थी को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

इस होम पेज पर आपको Farmer Corner का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन में Edit Adhaar Failure Record का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।



इस पेज पर आप बेनेफिशरी स्टेटस आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि में से किसी से भी स्टेटस देख सकते है ।इनमे से किसी एक पर क्लिक करके Get Data पर क्लिक करना होगा ।

इसके बाद आप बेनेफिशरी स्टेटस देख सकते है ।

kisan Samman Nidhi

PMKSNY 2020 Status of Self Registered/CSC Farmer Online Check

सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

इस होम पेज पर आपको Farmers Corner के ऑप्शन में से Status of  Self Registered/CSC Farmers के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।


इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर, इमेज कोड, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी । सभी  जानकारी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।

इसके बाद आपको नीचे पीएम किसान  सम्मान निधि योजना की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी ।

PMKSNY 2020 (किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया )

देश के जो किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है  उन्हें किसान  क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा ।

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा ।सबसे पहले आवेदन को बैंक शाखा में जाना होगा ।

आपको उस बैंक शाखा में जाना होगा । जहा आपका किसान  सम्मान निधि का खाता है । वहाँ जाकर आपको आवेदन फॉर्म लेना होगा ।

उसके बाद आवेदन फॉर्म को भरकर वही जमा करना होगा ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 4 इंटॉलमेंट-


इस योजना के अंतर्गत जिन लोगो में आवेदन किया है उन लोगो की वर्ष 2019 की सभी तीन किस्तें मिल चुकी है ।मोदी सरकार ने अब उन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी क़िस्त भेजनी शुरू कर दी है। अगर आपको भी अभी तक तीनों क़िस्त मिल चुकी हैं तो चौथी क़िस्त का स्टेटस आप चैक कर सकते हैं। चौथी क़िस्त किन किन राज्यों के किसानों को मिलने लगी है ।इसकी पूरी जानकारी नीचे दी हुई है ।


सबसे पहले लाभार्थी को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।


इस होम पर आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके सामने लिस्ट खुल जाएगी ।


किसान पेंशन योजना 2019-


इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार जल्द ही पूरे देश में एक नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना देश के छोटे व सीमांत किसानों के लिए आरंभ करने जा रही है| इस योजना को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान वृद्धजन पेंशन योजना के नाम से संबोधित कराया जाएगा| योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु होने के पश्चात मानसिक रूप से पेंशन प्रदान की जाएगी| आगामी 3 सालों के अंदर 5 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने का लक्ष्य है| इस योजना को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना व प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की तर्ज पर आरंभ किया है| योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन जन सेवा केंद्र के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे तथा लाभार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा |


Helpline Number

Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in 

Phone: 011-23381092 (Direct HelpLine)

Farmer’s Welfare Section 

Phone: 91-11-23382401 Email: pmkisan-hqrs[at]gov[dot]in


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अटल पेंशन योजना क्या है?

भारत सरकार ने जून, 2015 में "अटल पेंशन योजना" पेश की। अटल पेंशन योजना को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत पीएफआरडीए (पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण) द्वारा प्रशासित किया जाता है। अटल पेंशन योजना कमजोर वर्ग को अपनी बुढ़ापे के लिए बचत करने और गारंटीकृत मासिक पेंशन राशि प्राप्त करने में मदद करती है। इस योजना के अंतर्गत, 60 वर्ष की आयु के बाद ग्राहक को उनके योगदान राशि और अवधि के आधार पर एक निश्चित पेंशन मिल जाएगी। जो उनकी बुढ़ापे में बेहद लाभान्वित होगा। निजी क्षेत्र के संगठनों में काम कर रहे व्यक्तियों या स्व-रोजगार वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा अटल पेंशन योजना योजना भी ली जा सकती है। अटल पेंशन योजना की आवश्यकता यह योजना कमजोर वर्ग के उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी, जो लोगों सक्षम नहीं पेंशन प्राप्त करने मै , जो उनकी बुढ़ापे में बेहद लाभान्वित होती हैं। निजी क्षेत्र के संगठनों में काम कर रहे व्यक्तियों या स्व-रोजगार वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा अटल पेंशन योजना योजना भी ली जा सकती है। अटल पेंशन योजना योजना कमजोर वर्ग को अपनी बुढ़ापे के लिए बचत करने ...

national scholarship portal 2019-20

 how to apply for scholorship form Today our post is predicated on Scholarship Form Kaise Bhare. In today's article, we'll tell you ways to fill the web form for scholarship. So you've got come to the proper place, here you'll tell intimately all the knowledge associated with scholarship. Through which you'll fill your Scholarship Form Online reception very easily. In today's Internet era, all work has gone online. you'll apply online scholarship from anywhere through internet. So you want to read this given information intimately . in order that you'll apply scholarship very easily. What is the scholarship and why it's given, then allow us to tell you that a lot of students belong to the class . Their economic condition isn't right. thanks to which those students are unable to finish their studies. And he leaves his studies in between. that the govt provides this support to all or any those students to continue their studies. Students of all s...

टॉप 5 सरकारी योजनाएं || Sarkari Yojana 2020

  टॉप 5 सरकारी योजनाएं,sarkari yojana,sarkari yojana 2019,sarkari yojana 2020,sarkari yojana list,sarkari yojana list 2019,all sarkari yojana list in hindI,सरकारी योजना,sarkari yojana news,government schemes 2020,pm modi new scheme 2020,modi new yojna,modi sarkar yojana loan,सरकारी योजना 2019 की,सरकारी योजना की जानकारी,pm kisan yojana apply online,pm kisan yojana list,sarkari yojana 2019 bihar,sarkari yojana 2019 in hindi,sarkari update sarkari yojana 2020 sarkari yojana up sarkari yojana online sarkari yojana list sarkari yojana lockdown sarkari yojana awas sarkari yojana app sarkari yojana ka labh sarkari yojana .com sarkari yojana apply online sarkari yojana apply sarkari yojana app download sarkari yojana alert sarkari yojana anganwadi sarkari yojana assam the sarkari yojana sarkari yojana bihar sarkari yojana bharti sarkari yojana bpl list sarkari yojana bpl sarkari yojana book sarkari yojana bihar vip party sarkari yojana bataiye sarkari yojana beti bachao beti padhao sarkari...