सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यूपी MSME लोन मेला: UP MSME Sathi Loan App, MSME लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन

यूपी MSME लोन मेला: UP MSME Sathi Loan App, MSME लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन



Up MSME Loan Mela

यूपी MSME लोन मेला ऑनलाइन आवेदन प्रक़िया, एमएसएमई पंजीकरण 2020, MSME Sathi Loan App, Apply Online, एमएसएमई ऑनलाइन लोन मेला की जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्रदान की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा diupmsme.upsdc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर MSME लोन मेला के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी गयी है।

यूपी MSME लोन मेला (UP MSME Sathi Loan Mela) के तहत इच्छुक व्यक्ति 2,000 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। एमएसएमई लोन मेला की शुरुआत देश में products(उत्पाद)  के उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से की गयी । इस Artical में हम आपको MSME loan के सुविधाओं, लाभों तथा दस्तावेजों के बारे में जानकारी देंगे।

यूपी MSME लोन मेला। यूपी MSME loan registration

भारत सरकार ने हाल ही में MSME के लिए 20,000 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की। इस राहत पैकेज से कोरोना वायरस के सक्रमण के समय में देश को अर्थव्यवस्था को दुबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रहा है। इसी प्रक्रिया में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा भी MSME लोन मेला की शुरुआत की गयी है।

इस लोन मेला में UP के छोटे, लघु एवं मध्यम उद्योगो के लिए  2,000 करोड़ रुपये तक के लोन की व्यवस्था की गयी है। इस समय देश में MSME सेक्टर के द्वारा 11 करोड़ से अधिक लोगो को रोजगार के अवसर मिलते हैं। ऐसे में यूपी MSME लोन मेला के द्वारा आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 36,000 Businessman's को ₹ 2000 करोड़ का लोन आर्थिक मदद के रूप में प्रदान किया जायेगा।

MSME Loan योजना क्या है?

इस योजना के तहत छोटे उद्योग ,मध्यम उद्योग ,लघु उद्योग आदि आते हैं। MSME लोन योजना के तहत इस उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 36,000 व्यवसायिक व्यक्तियों को ₹ 2000 करोड़ का लोन देकर आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी | यह आर्थिक मदद कोरोना वायरस के संक्रमण के समय MSMEs के लिए रीड की हड्डी का काम करेगी।

इस योजना में सभी लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को उन बैंकों के माध्यम से लोन दिया जाएगा जिनसे सरकार ने टाई-अप किया है। इस योजना के तहत पहले दिन ही ऑनलाइन पोर्टल पर 36,000 MSME उद्यमियों को लोन प्रदान करने की व्यवस्था कर दी गयी है। इस पोर्टल के द्वारा  परेशानी मुक्त लोन सेवा प्रदान की जाएगी। यूपी MSME लोन मेला के तहत ragistration की प्रक्रिया 14 मई से शुरू होगी और 20 मई 2020 को समाप्त हो जाएगी।

यूपी MSME लोन मेला की महत्वपूर्ण विशेषताएं -

इस योजना का नाम :- MSME लोन योजना
आरम्भ की गई :-    
  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
लाभार्थीMSME उद्योगआवेदन की प्रक्रिया:- ऑनलाइन
उद्देश्य :-
कोरोना वायरस के संकट के समय में लघु, मध्यम उद्योगों को आर्थिक सहायता देना
लाभ:-
MSMEs को ऋण की व्यवस्था
श्रेणी:-
उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं आधिकारिक वेबसाइटdiupmsme.upsdc.gov.in/



MSME Loan मेले के आयोजन का उद्देश्य


हम सभी जानते है की इस समय देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में 31 मई तक के लिए लॉक-डाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में देश के लघु और माध्यम उद्योगों बंद होने की कगार पर पहुंच गए है। कई उद्योगो को अपना व्यवसाय चलाने में दिक्कत हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार द्वारा भी राहत पैकेज की घोषणा की गई है।

इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी यूपी MSME लोन योजना को शुरू किया है। इस योजना के ज़रिये उत्तर प्रदेश के छोटे ,मध्यम एवं लघु उद्यमियों को उनके व्यापार में विकास के लिए लोन देकर प्रमुख बढ़ावा प्रदान किया जायेगा। इससे लघु और सूक्ष्म उद्योगों के बंद होने की सम्भावना काफी कम हो जाएगी।

MSME loan के प्रकार

MSME को तीन श्रेणियों में बाटा गया है | यहाँ हम आपको इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

छोटे उद्योग – इस छोटे उधोग के अंतर्गत वह व्यापारिक कंपनी आती है जो 1 करोड़ का निवेश करके जिनका टर्नओवर 5 करोड़ है |

लघु उद्योग – इस उद्योग के अंतर्गत   10 करोड़ का निवेश करने वाली उद्योग है जिनका टर्नओवर 50 करोड़ है |

मध्यम उद्योग – इस मध्यम उद्योग के अंतर्गत 20 करोड़ रूपये का निवेश करके 100 करोड़ का टर्नओवर तक पाने वाले बड़े उद्योग और कंपनी आती है |

इस MSME लोन मेला में उत्तर प्रदेश सरकार निम्नलिखित योजनाओं के तहत उपरोक्त सभी उद्योगों के लिए ऋण प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट मार्जिन मनी स्कीम

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ट्रेनिंग एंड टूल किट स्कीम

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

पात्रता मानदंड

अगर आप यूपी MSME लोन मेला पंजीकरण कराकर ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको दिए गये पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।

केवल एक स्थापित व्यवसाय के लिए ही इस MSME ऋण मेला में ऋण के लिए पंजीकरण किया जा सकता है।

आपका व्यवसाय न्यूनतम टर्नओवर एक निर्धारित सीमा से घोषित किया जाना चाहिए।

ट्रस्ट, गैर सरकारी संगठन और धर्मार्थ संस्थान इस योजना से ऋण प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

व्यवसाय को ब्लैक लिस्टेड कंपनियों की सूची में नहीं आना चाहिए।

आपको बता दें कि इन पात्रता मानदंडों की पुष्टि नहीं की गयी है, इसमें बदलाव की सम्भवना से इंकार नहीं किया जा सकता। यूपी एमएसएमई ऑनलाइन ऋण मेले के पूरा विवरण प्राप्त होने पर हम इसे यहां अपडेट करेंगे।



आवश्यक दस्तावेज (document)



यूपी MSME लोन मेला में  पंजीकरण के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

आधार कार्ड

पैन कार्ड

ईमेल आईडी

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

बैंक पासबुक की फोटो कॉपी

बैंक खाते की जानकारी

यूपी MSME लोन मेला ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

अगर आप ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते है तथा आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में diupmsme.upsdc.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।

वेबसाइट के होमपेज पर आपको “लॉग इन” टैब पर क्लिक करके ड्राप-डाउन मेन्यू  में से आवेदक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के बटन पर क्लिक कर देना है।

इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर पंजीकरण पटल खुल जायेगा।

यहाँ आपको सभी पूछी गयी जानकारी दर्ज करके सभी आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित स्थान में उपलोड कर देना है।

इसके बाद आप अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच के पश्चात् चित्र में दिए गए कॅप्टचा कोड को भरकर “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर दें।



MSME Sathi ऐप कैसे डाउनलोड करे?



आप ऊपर दी गयी MSME Sathi Loan पंजीकरण की प्रक्रिया को मोबाइल ऐप के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

सबसे पहले आपको Google Play स्टोर पर जाना होगा।

यहा आपको सर्च बॉक्स में “MSME Sathi” टाइप करके Enter प्रेस कर देना है।

इसके बाद आपको कुछ रिजल्ट दिखाई जायेंगे। आपको नीचे दिए गए चित्र के अनुसार ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।

इसके लिए आपको दिए Install बटन पर क्लिक कर देना है, इस प्रकार UP MSME Sathi Loan App आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा।

हम उम्मीद करते हैं की आपको यूपी MSME लोन मेला से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।


https://www.shubhhindi.com/




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अटल पेंशन योजना क्या है?

भारत सरकार ने जून, 2015 में "अटल पेंशन योजना" पेश की। अटल पेंशन योजना को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत पीएफआरडीए (पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण) द्वारा प्रशासित किया जाता है। अटल पेंशन योजना कमजोर वर्ग को अपनी बुढ़ापे के लिए बचत करने और गारंटीकृत मासिक पेंशन राशि प्राप्त करने में मदद करती है। इस योजना के अंतर्गत, 60 वर्ष की आयु के बाद ग्राहक को उनके योगदान राशि और अवधि के आधार पर एक निश्चित पेंशन मिल जाएगी। जो उनकी बुढ़ापे में बेहद लाभान्वित होगा। निजी क्षेत्र के संगठनों में काम कर रहे व्यक्तियों या स्व-रोजगार वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा अटल पेंशन योजना योजना भी ली जा सकती है। अटल पेंशन योजना की आवश्यकता यह योजना कमजोर वर्ग के उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी, जो लोगों सक्षम नहीं पेंशन प्राप्त करने मै , जो उनकी बुढ़ापे में बेहद लाभान्वित होती हैं। निजी क्षेत्र के संगठनों में काम कर रहे व्यक्तियों या स्व-रोजगार वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा अटल पेंशन योजना योजना भी ली जा सकती है। अटल पेंशन योजना योजना कमजोर वर्ग को अपनी बुढ़ापे के लिए बचत करने ...

national scholarship portal 2019-20

 how to apply for scholorship form Today our post is predicated on Scholarship Form Kaise Bhare. In today's article, we'll tell you ways to fill the web form for scholarship. So you've got come to the proper place, here you'll tell intimately all the knowledge associated with scholarship. Through which you'll fill your Scholarship Form Online reception very easily. In today's Internet era, all work has gone online. you'll apply online scholarship from anywhere through internet. So you want to read this given information intimately . in order that you'll apply scholarship very easily. What is the scholarship and why it's given, then allow us to tell you that a lot of students belong to the class . Their economic condition isn't right. thanks to which those students are unable to finish their studies. And he leaves his studies in between. that the govt provides this support to all or any those students to continue their studies. Students of all s...

टॉप 5 सरकारी योजनाएं || Sarkari Yojana 2020

  टॉप 5 सरकारी योजनाएं,sarkari yojana,sarkari yojana 2019,sarkari yojana 2020,sarkari yojana list,sarkari yojana list 2019,all sarkari yojana list in hindI,सरकारी योजना,sarkari yojana news,government schemes 2020,pm modi new scheme 2020,modi new yojna,modi sarkar yojana loan,सरकारी योजना 2019 की,सरकारी योजना की जानकारी,pm kisan yojana apply online,pm kisan yojana list,sarkari yojana 2019 bihar,sarkari yojana 2019 in hindi,sarkari update sarkari yojana 2020 sarkari yojana up sarkari yojana online sarkari yojana list sarkari yojana lockdown sarkari yojana awas sarkari yojana app sarkari yojana ka labh sarkari yojana .com sarkari yojana apply online sarkari yojana apply sarkari yojana app download sarkari yojana alert sarkari yojana anganwadi sarkari yojana assam the sarkari yojana sarkari yojana bihar sarkari yojana bharti sarkari yojana bpl list sarkari yojana bpl sarkari yojana book sarkari yojana bihar vip party sarkari yojana bataiye sarkari yojana beti bachao beti padhao sarkari...